योजनाएं
कार क्रय हेतु ऋण :
बैंक में कार्यरत वर्ग 1 से वर्ग 4 तक के कर्मचारियों को वास्तविक आधार मूल्य का 90 प्रतिशत या अधिकतम 7,00,000.00 (अक्षरी सात लाख रू.) की ऋण सुविधा दी जावेगी , ऋण की समयावधि 7 वर्ष होगी।
शाखा प्रबधक संबधित कर्मचारियों के ऋण स्वीकृत एवं भुगतान का अवलोकन का स्पष्ट रूप से ऋण स्वीकृति हेतु अपना अभिमत अंकित कर प्राप्त आवेदन को स्वीकृति हेतु मुख्यालय प्रेषित करेंगे।