योजनाएं
गौ पालन ऋण हेतु आवश्यक नियम एवं शर्त :-
01. इस योजना के तहत ऋण की अधिकतम सीमा 5 लाख रू. होगी।
02. 1.00 लाख रू. ऋण स्वीकृति हेतु कृषक के पास 1.00 एकड़ सिंचित/3.00 एकड़ असिंचित कृषि भूमि होना अनिवार्य है। इससे अधिक प्रति लाख ऋण पर 1.00 एकड़ सिंचित अथवा 3.00 एकड़ असिंचित कृषि भूमि तथा अधिकतम 5.00 लाख रू. ऋण हेतु 5 एकड़ सिंचित अथवा 15 एकड़ असिंचित कृषि भूमि होना चाहिए।