Helpline No. 0771-4255400   |   | Privacy Policy  
 IFSC CODE: UTIB0JSBR01
jskbank-logo  jskbank-logoजिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर DICGC द्वारा पंजीकृत है

समितियों के गोदाम निर्माण एवं मरम्मत हेतु ऋण:-


1. बैंक द्वारा स्वयं की निधि से समिति के क्षतिग्रस्त गोदाम की मरम्मत अथवा अपूर्ण गोदाम की पूर्णता हेतु बैंक के तकनीकी कक्ष के यंत्री द्वारा तैयार किये गये लागत- मूल्य के आधार पर म0का0 9 वर्षीय ऋण स्वीकृत किया जा सकेगा।

2. भवन की सुरक्षा हेतु संस्था के हित मे कालातीत तथा हानि पर चल रही समितियों को भी गोदाम मरम्मत/अपूर्ण गोदाम को पूर्ण करने हेतु स्टीमेट के अनुसार राशि रू. 1.00 लाख रुपए तक 9 वर्षीय म0का0 ऋण स्वीकृत किया जा सकेगा।