योजनाएं
महिला एनआरएलएम के लिए ब्याज अनुदान योजना:-
सभी महिला एनआरएलएम 7 प्रतिशत वार्षिक दर पर 3.00 लाख रू तक के ऋण पर ब्याज अनुदान योजना के पात्र होंगे। साथ ही ऋण की तत्परता से वापसी करने वाले एनआरएलएम योजना को 3 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज अनुदान का लाभ तभी प्राप्त होगा जिनका बकाया शेष 30 दिनों से अधिक समय के लिए निरंतर रूप से सीमा/आहरण शक्ति से अधिक बना ना रहे ।