सन 1912 के अक्टूबर माह में पं. वामन बलीराम जी लाखे द्वारा किसानो की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए किसानो को सस्ता ब्याज दरपर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए बैंक की स्थापना का विचार रखा गया था |
02 जनवरी 1913 को बैंक का पंजीयन प्राप्त हुआ , जिसके प्रथम अध्यक्ष रायसाहब जे .एन . सरकार थे |
108+ Year Experience
70+ Branch
550 Societies
राज्य शासन द्वारा स्वीकृत ब्याज राहत योजना के अंतर्गत को 0% ब्याज पर अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण की सुविधा दी जा रही है साथ ही ऐसे लघु एवं सीमांत कृषक जो परंपरागत गौ-पालन मत्सय पालन एवं फल-फूल सब्जी मशरूम औसधि एवं सुगन्धित फसलों की खेती करते उनको दो लाख रूपए की अधिकतम सीमा तक ऋण राशि 1% ब्याज दर पर तथा 2लाख से 3 लाख रूपए तक ऋण ३% ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
सहकारी समितियों के भूमिधारी सदस्य जो छोटे ग्रामीण दस्तकार, बुनकर छोटे व्यवसाय के रूप में सेवा क्षेत्र से जुड़े स्वयं के रोजगार करते हैं उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु सहकारी स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई है।
योजनान्तर्गत छात्र/ छात्राओं को व्यवसायिक पाठ्यक्रम तथा इंजीनियरिंग, चिकित्सा, मैनेजमेंट एवं अन्य तकनीकी डिग्री/ मास्टर पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही ऋण की पात्रता होगी अथवा जिनका ऐसे पाठ्यक्रमों हेतु निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात ही चयन हुआ हो।